Saurabh Bhardwaj News: एशिया कप के दौरान 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति काफी गर्मा गई है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कड़ी नसीहत दी है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे खिलाड़ियों को इस मैच में खेलने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा, “मुझे लग रहा है बीजेपी की सरकार को डूब मरना चाहिए।” इसके अलावा, उन्होंने नाइट क्लब और रेस्टोरेंट वालों को चेतावनी दी है जो पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वह पूरे देश के सामने बेनकाब करेंगे।
दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के उन नेताओं पर हमला बोला जो बीसीसीआई और आईसीसी में बड़े पदों पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वे इसका पूरा विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, “जो भी दिल्ली में नाइट क्लब या रेस्टोरेंट में पाकिस्तान के मैच दिखाएगा, हम उसका भी देश के सामने एक्सपोज करेंगे।”
भारद्वाज ने आगे कहा कि वे उन लोगों का बहिष्कार करेंगे जो पाकिस्तानियों के साथ पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि जनता उन क्लबों और रेस्टोरेंट से दूर रहे ताकि ये लोग पैसा न कमा पाएं।
सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मिशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों ने हमारी बहनों का बुरी तरह मजाक उड़ाया था। उन्होंने इस बात को बेहद गलत और घिनौना बताया।
उन्होंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें एक महिला है, जिसका सिंदूर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने उजाड़ दिया था। उस महिला को भारत के झंडे जैसी साड़ी पहनाई गई और पाकिस्तान के सेना के एक कर्नल ने उसकी मांग में सिंदूर भरा था। भारद्वाज ने कहा कि ये सब बेहद घटिया और घिनौनी हरकतें हैं, जो पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के नेताओं से सवाल किया कि क्या कोई मंत्री यह कहने को तैयार होगा कि वह अपनी बहन की शादी ऐसे शख्स से करेगा, जो उसके पति का हत्यारा हो। उन्होंने कहा कि ये तस्वीर खुद यही बात कह रही है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने दफ्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला भी जलाकर इस मैच का विरोध जताया है।
ये भी पढ़ें : Amroha News: अमरोहा में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, बड़ी संख्या में बैनर-जप्त
ये भी देखें : समाज में शांति बनाए रखने की अपील, मदनी के बयान पर शंकराचार्य की दो टूक

