Sambhal News: इन दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद गिराने को लेकर विरोध हो रहा है, तो वहीं ‘I Love Muhammad’ कैंपेन को लेकर भी चर्चा तेज है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने इस पूरे माहौल पर अपनी राय रखी और मुस्लिम समुदाय की देशभक्ति को लेकर बड़ी बात कही।
“इस्लाम सिखाता है – मुल्क से मोहब्बत करो”
सांसद जियाउर रहमान बर्क ने हाल ही में हयात नगर में हुए जश्न-ए-ग़ौसुल-वरा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने मंच से कहा “हमारे बुजुर्गों ने इस मिट्टी के लिए जान दी है। हमारी तारीख कुर्बानियों से भरी पड़ी है। इस्लाम हमें सिखाता है कि जिस मुल्क में रहो, उससे मोहब्बत करो और उसकी वफा निभाओ।”
उन्होंने कहा कि हम इस्लाम पर मजबूती से कायम हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम देश से कम प्यार करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि “सच्चा मुसलमान, अपने धर्म और देश – दोनों का सम्मान करता है।”
“हमें अपनी तारीख पर शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं”
जियाउर रहमान ने ये भी कहा कि आज के दौर में कई लोग मुस्लिमों की वफादारी पर सवाल उठाते हैं, जबकि सच ये है कि “हमारी नस्लों ने इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। हमें अपनी तारीख पर शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि हमें उस पर फख्र है।”
उन्होंने अफसोस जताया कि आज की नई पीढ़ी अपनी इतिहास और मूल्यों को भूलती जा रही है, जबकि ये समझना जरूरी है कि इस्लाम कभी भी नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत और अमन का पैग़ाम देता है।
‘I Love Muhammad’ कैंपेन पर क्या बोले सांसद?
संभल में कुछ जगहों पर ‘I Love Muhammad’ पोस्टर और बैनर लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया था। इस पर जियाउर रहमान ने कहा “पैगंबर मोहम्मद का पैग़ाम हमेशा शांति और भाईचारे का रहा है। अगर कोई ‘I Love Muhammad’ लिखता है, तो इसमें किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचती।”
उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जिससे समाज में जरूरत से ज़्यादा तनाव फैलाया जा रहा है।
मस्जिद गिराने और बुलडोजर कार्रवाई पर क्या बोले?
सांसद ने संभल की मस्जिद गिराने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को निचली अदालत में जाने का निर्देश दिया है। बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा “सजा देना अदालत का काम है, प्रशासन का नहीं। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसका फैसला कानून करेगा, ना कि बुलडोजर।”
ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को नहीं मिला टिकने का मौका, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
ये भी देखें : ‘महादेव पूजा का विषय है या लव का’ I Love Mahadev पर भड़के शंकराचार्य