Sambhal Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दशहरे के दिन प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। गुरुवार सुबह राया बुजुर्ग गांव में बने एक विशाल मैरिज हॉल को गिरा दिया गया। प्रशासन का दावा है कि यह हॉल तालाब की जमीन पर कब्जा कर बनवाया गया था।
मस्जिद पर भी होगी कार्रवाई
मैरिज हॉल के बगल में बनी मस्जिद को भी अवैध बताया गया है। प्रशासन के अनुसार, मस्जिद 510 वर्गमीटर जमीन पर और मैरिज हॉल करीब 2810 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाया गया था। हालांकि, मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से खुद इसे हटाने के लिए 4 दिन का समय मांगा है। डीएम ने इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया।
DM और SP मौके पर मौजूद
कार्रवाई के दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई स्वयं मौके पर मौजूद रहे। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। करीब 200 पुलिसकर्मी और पीएसी जवान तैनात किए गए। साथ ही, ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रशासन ने पहले ही दिया था नोटिस
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह निर्माण पहले ही अवैध घोषित किया गया था। 2 सितंबर 2025 को नोटिस जारी किया गया और 30 दिनों का समय दिया गया था। लेकिन कब्जाधारकों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते प्रशासन ने खुद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की।
फ्लैग मार्च और अलर्ट
बुलडोजर एक्शन से पहले पुलिस और पीएसी ने गांव में फ्लैग मार्च किया। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे घरों से बाहर न निकलें। बुधवार को गांव के लोगों के साथ बैठक कर प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अवैध निर्माण को हर हाल में हटाया जाएगा।
कोर्ट आदेश के बाद कार्रवाई
संभल डीएम ने कहा कि तहसीलदार कोर्ट ने दोनों निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए इन्हें गिराने का आदेश जारी किया था। सभी पक्षों को सुनने के बाद ही यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि “यदि कोई निर्माण सरकारी या तालाब की भूमि पर अवैध रूप से हुआ है, तो उसे हटाना ही पड़ेगा।”
पुलिस बल की भारी तैनाती
इस कार्रवाई के दौरान इलाके में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पांच थानों की पुलिस फोर्स और PAC की एक कंपनी लगाई गई। दो बुलडोजरों से मैरिज हॉल गिराया गया और अब मस्जिद को भी ढहाने की तैयारी की जा रही है।
अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी
जिले में यह पहली कार्रवाई नहीं है। प्रशासन लगातार ग्राम समाज की भूमि और तालाब की जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को ढहाने का अभियान चला रहा है।
ये भी पढ़ें : Maha Navami 2025: महा नवमी 2025 कन्या पूजन, नवरात्रि पर क्या रहेगा शुभ मुहूर्त, विधि और किन खास बातों का रखें ध्यान
ये भी देखें : Vijay Sharma on Owaisi Statement: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर विजय शर्मा