चोरी और उस पर सीनाजोरी कहावत तो सुनी ही होगी यह कहावत लछु पुरवा अकबरपुर कानपुर देहात के रहने वाले फौजी ज्ञान सिंह और उनकी पत्नी अंजू देवी पर सटीक बैठती है 58 लाख का मकान बेचा, एकाउंट में पैसा लिया और रजिस्ट्री भी कर दी उसके बाद मकान खरीदार पर ही डकैती, धोखाधड़ी और कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया आरोप है कि यह पूरा खेल पुलिस की जानकारी में हुआ अब पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रही है।
कानपुर देहात निवासी अंजू देवी का एक मकान अहिरवा के संजीव नगर में था अंजु देवी के पति ज्ञान सिंह फौजी हैं और वह संजीव नगर का मकान बेचना चाहते थे उन्होंने अमल यादव से संपर्क किया और मकान बेचने की बात कही। अमल यादव ने अपने रिश्तेदार जगदीश को मकान दिलवा दिया 58 लाख का माकन अंजू यादव ने अंजू देवी से खरीद लिया सारा पैसा RTGS के माध्यम से हुआ और रजिस्ट्री हो गयी।
अंजू यादव परिवार के साथ संजीव नगर में ख़रीदे गये मकान में रहने लगे इसी बीच अंजुदेवी का पति ज्ञान सिंह आया और 5 लाख की और डिमांड करने लगा जिसका विरोध अंजू यादव ने किया तो ज्ञान ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा पीड़ित अंजू ने थाने में फौजी के खिलाफ शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई और उल्टा ही फौजी ज्ञान सिंह ने सांठगांठ करके अंजू यादव, उनके पति जगदीश, रिश्तेदार अमल यादव समेत आधा दर्जन परिवार के सदस्य पर डकैती, धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा दिया जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित अंजू अधिकारी के चक्कर लगा रही लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
वही अंजू ने बताया कि बयाना के तौर पर 5 लाख की चेक दी थी, लेकिन चेक लगी नहीं तो मकान की तय कीमत 58 लख रुपये RTGS के माद्यम से दे दिया चेक वापस मांगने पर हंगामा किया और फौजी ज्ञान सभी को फसाने और जान से मारने की धमकी दे रहा था अमल यादव ने बताया कि ज्ञान ने आखिर सेटिंग करके अंजू यादव,उन्हे और उनके परिवार को फंसा दिया झूठे मुकदमे में जबकि स्थानीय पुलिस को पहले ही किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुये तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई फौजी के खिलाफ नहीं कि अभी भी ज्ञान घर के बाहर आकर देता है।