Republic Day 2024 : आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और बात देशभक्ति की हो तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी देश जश्न मनाने में पीछे नहीं हटते हैं इन दिनों अक्षय कुमार जॉर्डन में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के स्कीवल की शूटिंग कर रहें हैं लेकिन वो कहीं भी रहें देश के प्रति, तिरंगे के प्रति और देशभक्ति में पीछे नहीं रहते विदेश की सरजमीं पर अक्की ने तिरंगा लहराकर दिल जीत लिया।
विदेश की जमीन पर अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने तिरंगा लहराकर जीता दिल
अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्राफ ने भी तिरंगा लहराकर देशभक्ति गोल्स सेट किया बैकग्राउंड में वंदे मातरम गाने के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने तिरंगा लहराया और देश प्रेम का संदेश दिया। बात की जाए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के स्कीवल की तो पहली बार खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ साथ लीड रोल में नजर आएंगे और दोनों एक्टर एक्शन में जबरदस्त हैं तो फैंस भी दोनों को साथ में सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Republic Day : कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखा भारत का दम, कुछ इस तरह हुआ समारोह का समापन
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म होगी फुल एक्शन पैक्ड टीजर से मिल चुका है हिंट
हाल ही में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म का दमदार टीजर भी आउट हुआ था जिसमें अक्की और टाइगर श्राफ दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं और इससे हिंट मिल गया था कि ये फिल्म फुल एक्शन पैक्ड है। वहीं टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। बात की जाए बड़े मियां छोटे मियां’ की स्टार कास्ट की तो अक्षय-टाइगर के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें।

