Ravi Shankar Prasad: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित घर में बुधवार सुबह आग लगने की खबर सामने आई। यह घटना 14 जनवरी की सुबह करीब 8:05 बजे की है, जब उनके आवास से आग लगने की सूचना दिल्ली फायर सर्विस को दी गई।
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब 20–25 मिनट की मशक्कत के बाद, सुबह 8:30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग घर के एक कमरे में रखे बेड में लगी थी। हालांकि, आग लगने की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल फायर और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया, “हमें जैसे ही कॉल मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे। एक कमरे में आग लगी थी, जिसे बुझा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। राहत की बात यह है कि किसी तरह का कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है।”
दिल्ली के मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित रवि शंकर प्रसाद के आवास से आग की कॉल फायर डिपार्टमेंट को मिली थी। शुरुआत में कॉल कोठी नंबर-2 के नाम से आई थी, लेकिन जांच के बाद यह साफ हुआ कि आग कोठी नंबर-21 में लगी थी, जो रवि शंकर प्रसाद का निवास है।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। फिलहाल अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या कारण हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

