Ram Mandir Opening: राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज से मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं. हालांकि, सुबह से ही हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं और मंदिर के बाहर अभी भी भारी भीड़ है. भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 घंटे के अंदर दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर अयोध्या के हेलीपैड राम कथा पार्क पर उतरा. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी अयोध्या पहुंच गए हैं.
सीएम योगी ने पहुंचते ही अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का अवलोकन किया और स्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किये. इस दौरान सीएम योगी ने दर्शन की व्यवस्था देखी. इस बीच सुरक्षा में लगे उच्च पदस्थ अधिकारी हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर रहे हैं. वे हवाई निगरानी भी कर रहे हैं.
बड़ी संख्या में भक्तों ने किया दर्शन
आज लगभग 250,000 से 300,000 श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं और इतनी ही संख्या में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन भक्तों के लिए निरंतर दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा है। स्थिति नियंत्रण में है और इसके लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir : आज से प्रभु रामलला के दर्शन की शुरूआत, उमड़ रहा भक्तों का जनसैलाब
बाकी जिला प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु जल्दबाजी न करें. वे 10 से 15 दिन बाद शांतिपूर्वक अयोध्या आ सकते हैं और आराम से रामलला के दर्शन कर सकते हैं. कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने इस बारे में बयान दिया है.