Ram Mandir : 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को रामलला अपने दिव्य-भव्य घर में विराज गए प्राधनमंत्री मोदी ने प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का नेतृत्व किया उसके बाद संबोधन करके अपनी भावनाएं व्यक्त की और उसके बाद दिल्ली कल्याण मार्ग अपने आवास पर राम ज्योति जलाकर और दीप जलाकर दिवाली मनाई।
प्रधानमंत्री मोदी के 11 दिनों का यम नियम व्रत सोमवार को हुआ पूर्ण
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक यम नियम का पालन किया 11 दिनों तक प्रधानमंत्री ने सात्विक भोजन किया नारियल पानी पिया, जमीन पर कंबल बिछाकर सोए, रोज सुबह उठकर गौ पूजा, वह प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के दान जैसे अन्नदान, वस्त्र दान इत्यादि, देशभर के प्रमुख मंदिर जहां रामलला के चरण पड़े वहां प्रधानमंत्री ने दौरा किया और उनकी ये 11 दिन की तपस्या सोमवार को सफल हुई जब रामलला टेंट से हटकर अपने दिव्य-भव्य महल में विराजमान हो गए उनका 11 दिन का व्रत स्वामी गोविंद देव गिरीजी महाराज ने जल पिलाकर पीएम मोदी का व्रत खुलवाया। पीएम मोदी संबोधन के दौरान काफी भावुक हो गए थे। पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महाउत्सव दिवाली की तरह मनाया गया घरों में लोगों ने राम ज्योति प्रज्जवलित की, दीप जलाकर खुशियां मनाई कि प्रभु रामलला 500 वर्षों के बाद अपने घर विराजे।
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहा लोगों का जनसैलाब
आज से रामभक्त अपने प्रभु रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा सकेंगे और उनकी पूजा-अर्चना कर सकेंगे और सुबह से रामलला के दर्शन के लिए भारी जनसैलाब लोगों का उमड़ भी रहा है प्रचंड ठंड के बावजूद भी भक्त प्रभु रामलला के मनमोहक चेहरे के दर्शन करने के लिए कतार में लगे हुए हैं।
रामलला के दर्शन करने का समय
रामलला के दर्शन सुबह 7बजे से लेकर 11:30 बजे तक होंगे उसके बाद दोपहर 12 बजे रामलला की भोग आरती होगी उसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक भक्त अपने प्रभु रामलला दर्शन कर सकते हैं और 7.30 बजे संध्या आरती होगी इसके बाद रामलला को 8.30 बजे अंतिम आरती करके शयन करवाया जाएगा।