Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की खाली 10 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है. कुछ पुराने नाम और कुछ नए नाम दिल्ली भेजे जाएंगे. उत्तर प्रदेश में इस महीने 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिसमें 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी आसानी से जीत जाएगी, जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटें आसानी से जीत सकती है। दोनों दल जोड़ तोड़ और प्रथम वरीयता का सहारा लेते हुए अपने खाते में सीटें लाने का काम करेंगी.
35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार
मुख्यमंत्री आवास पर हुई भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया. यह पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। पैनल में वर्तमान राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी और विजयपाल सिंह तोमर के साथ-साथ दो अन्य पुराने नाम भी शामिल हैं, बाकी नए नाम हैं। संगठन के उन लोगों को प्राथमिकता दी गई है जो हाल ही में विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनने से वंचित रह गए थे जैसे प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्ष.
8 सीटों पर जीत की योजना
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 13 फरवरी तक अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. जहां 10 सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आसानी से 7 सीटें जीत सकती है, वहीं वह गठबंधन निर्माण और प्राथमिकता के जरिए 8वीं सीट जीतने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पार्टी का पैनल 8 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगा. दिल्ली भेजे गए 35 नामों के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश नेतृत्व जल्द ही फाइनल कर लेंगे।