राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने शपथ ले ली है संगानेर से पहली बार भजनलाल शर्मा विधायक बने और अब भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री का पद सौंप दिया है। बता दें 33 सालों बाद पहली बार राजस्थान में कोई ब्राह्माण मुख्यमंत्री बना है। खास बात ये भी है कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल का जन्मदिन है और आज ही के दिन बीजेपी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाकर तोहफा दिया।
भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
भजनलाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद (CM Bhajanlal Sharma) दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल शामिल हुए। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, वसुंधरा राजे सिंधिया, अर्जुनराम मेघवाल, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम नेता पहुंचे।
सीएम बनने से पहले भजनलाल शर्मा ने लिया माता-पिता और गुरू का आशीर्वाद
भजनलाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले (CM Bhajanlal Sharma) अपने माता-पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होनें मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की, गौशाला गए। भजनलाल शर्मा ने संतो से और अपने गुरू मृदुल कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया मीडिया से बातचीत करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा था कि वो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को लेकर राजस्थान में जाएंगे।