Raj Simran Statue London: 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आज भी लोगों के दिलों में उसी तरह बसती है जैसे पहली बार रिलीज के समय बसी थी। फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर लंदन के मशहूर लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख और काजोल का ब्रॉन्ज स्टैच्यू लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि किसी इंडियन फिल्म को इस तरह से सम्मान पहली बार मिला है।
स्टैच्यू में राज और सिमरन का वही आइकॉनिक पोज दिखाया गया है, जिसे देखकर हर किसी को DDLJ की याद ताजा हो जाती है। इसके साथ ही DDLJ पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके स्टार्स की मूर्ति लंदन में लगाई गई है।
शाहरुख और काजोल की प्रतिक्रिया
इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “DDLJ दिल से बनाई गई फिल्म थी। हम ऐसी लव स्टोरी दिखाना चाहते थे जो हर मुश्किल से ऊपर उठकर ये बताए कि प्यार दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकता है। यह फिल्म मेरी पहचान का हिस्सा बन चुकी है।” काजोल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यकीन नहीं होता कि DDLJ को 30 साल बाद भी इतना प्यार मिल रहा है। ये ऐसी कहानी है जिसने पीढ़ियों का सफर तय किया है।”
शाहरुख का पोस्ट भी वायरल
शाहरुख खान ने इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा… आज लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन के ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण करते हुए बहुत खुशी हो रही है। DDLJ पहली भारतीय फिल्म है जिसे ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल में स्टैच्यू से सम्मान मिला है।”
उन्होंने लोगों से कहा कि जब भी लंदन जाएं, राज और सिमरन से जरूर मिलें और DDLJ के साथ नई यादें बनाएं।
अब भी चल रही है DDLJ
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। रिलीज के बाद से आज तक मुंबई के मराठा मंदिर में लगातार चल रही है, और हैरानी की बात है कि लोग इसे आज भी देखने पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

