Rahul Gandhi vs EC: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं और इस बात का उनके पास लिखित एवं पुख्ता सबूत है।
कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र से जुड़े आरोप
राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा के अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट व्यवस्थित रूप से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है और चुनाव आयोग को तुरंत कदम उठाने चाहिए।
राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास जो सबूत हैं, वे इस देश के युवाओं को यह समझाने में मदद करेंगे कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी उनका ‘हाइड्रोजन बम’ खुलासा बाकी है, जो जल्द सामने आएगा।
अलंद और राजुरा निर्वाचन क्षेत्र का जिक्र
राहुल गांधी ने बताया कि 2023 में कर्नाटक के अलंद क्षेत्र में करीब 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई। इसी तरह महाराष्ट्र के राजुरा क्षेत्र में भी स्वचालित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके मतदाताओं को गलत तरीके से जोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित प्रयास है, जिससे लाखों मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।
CID की जांच और चुनाव आयोग की चुप्पी
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की CID ने 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 बार पत्र लिखकर जानकारी मांगी। इनमें शामिल था – गंतव्य IP पता, डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट और OTP ट्रेल्स। लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक यह जानकारी साझा नहीं की। राहुल का कहना है कि अगर यह जानकारी दी जाएगी तो साजिश का असली ठिकाना उजागर हो जाएगा।
“लोकतंत्र को बचाना जरूरी है”
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जानता है कि यह ऑपरेशन कौन चला रहा है, लेकिन जानकारी छिपाई जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यह आपके भविष्य से जुड़ा मामला है और लोकतंत्र की रक्षा करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें : Chamoli Cloudburst 2025: उत्तराखंड के चमोली में फिर बरपा कुदरत का कहर, 10 लोग लापता, बचाव अभियान तेज
ये भी देखें : CM रेखा गुप्ता ने साझा किए भाव, 72 देशों के प्रतिनिधियों ने मां के नाम किया पेड़