Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में एक विशाल रैली को संबोधित किया। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के तहत राहुल ने कांग्रेस के उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के लिए प्रचार किया। सुरनकोट के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
भाजपा और आरएसएस पर आरोप
राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “भाजपा और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। वे लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करते हैं और भाई को भाई से लड़ाते हैं। लेकिन नफरत का जवाब नफरत से नहीं दिया जा सकता, इसे सिर्फ मोहब्बत से हराया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य नफरत को मिटाकर मोहब्बत की दुकानें खोलना है, और उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का भी यही संदेश था। राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि नफरत से किसी का भला नहीं हो सकता, जबकि प्रेम और सद्भाव से देश को जोड़ा जा सकता है।
“पहले वाले मोदी अब नहीं रहे”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “पहले जो नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती वाले थे, वो अब नहीं रहे। आज उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है और यह उनके चेहरे पर साफ दिखता है। विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को मनोवैज्ञानिक रूप से तोड़ दिया है।”
राहुल ने दावा किया कि भाजपा के हर नए कानून के खिलाफ विपक्ष मजबूती से खड़ा हो रहा है और इसी वजह से मोदी सरकार अब दबाव में है। उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन ने बिना नफरत किए नफरत को हराने का काम किया है।”
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करने की मांग
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को वापस दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा, “पहली बार भारत में किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है। जम्मू-कश्मीर से उसका राज्य का दर्जा छीन लिया गया है और यह अनुचित है। हमारी मांग है कि राज्य का दर्जा जल्द से जल्द वापस दिया जाए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाएगी और अगर वर्तमान सरकार यह काम नहीं कर पाई, तो कांग्रेस इसे पूरा करेगी।
भाजपा की बांटने की राजनीति
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश में बेरोजगारी फैला रही है और अरबपतियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा, “जिन्होंने देश को रोजगार दिया, उन्हें भाजपा ने खत्म कर दिया है। आज भारत में कहीं भी रोजगार नहीं मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के युवा भी बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और मोदी सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है।”
ये भी पढ़ें..
राहुल ने कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है और लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा का यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में असफल होगा और कांग्रेस सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ेगी।
रैली के अंत में राहुल गांधी ने मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा, “हम सबको साथ लेकर चलेंगे और सबके हक की लड़ाई लड़ेंगे।”