Rahul Gandhi News: राजधानी दिल्ली में रविवार (9 नवंबर) को प्रदूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा इंडिया गेट पर फूट पड़ा। बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कई लोग सड़क पर उतर आए और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। लेकिन प्रदर्शन की इजाजत न होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
इसी पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार को घेर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि साफ हवा में सांस लेना हर इंसान का हक है, लेकिन शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने लिखा स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानव अधिकार है। शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार हमारे संविधान में दिया गया है। फिर स्वच्छ हवा की मांग करने वालों को अपराधी क्यों बनाया जा रहा है?”
उन्होंने आगे कहा कि वायु प्रदूषण लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों को प्रभावित कर रहा है। हमारे बच्चों, हमारे बुजुर्गों और पूरे देश के भविष्य को। लेकिन उनके मुताबिक, वोट चोरी करके सत्ता में आई सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
राहुल ने कहा कि लोगों की आवाज दबाने के बजाय सरकार को तुरंत वायु प्रदूषण पर ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर देश की राजधानी में हर साल बढ़ते प्रदूषण पर कब तक सिर्फ बयानबाजी होती रहेगी और ठोस कार्रवाई कब होगी?
ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

