कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते है राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी जनता के बीच जा जाकर अलग अलग स्टाइल में नजर आ रहें हैं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो जयपुर की सड़को पर एक छात्रा की स्कूटी के पीछे बैठे हैं।
स्कूटी पर छात्रा के पीछे बैठकर पिंक सिटी की सड़को पर घूमे राहुल गांधी
दरअसल राहुल गांधी 23 सितंबर को राजस्थान के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज पहुंचे थे जहां उन्होनें मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की उसके बाद जब वापसी करनी की बारी आई तो कार की जगह राहुल गांधी एक छात्रा की स्कूटी के पीछे बैठकर पिंक सिटी की सड़को पर निकल पड़े तो उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
स्कूटी लाई हो, चलो घूम के आते हैं राहुल गांधी ने छात्रा से कहा
जिस छात्रा की स्कूटी पर राहुल गांधी सवार थे उस छात्रा के चेहरे पर काफी उत्साह भी नजर आया। स्कूटी पर बैठकर राहुल गांधी मानसरोवर पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि ओबीसी समाज की महिलाओं को भी इसमें अधिकार मिलना चाहिए अगर प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी समाज की इज्जत की बात करते हैं तो जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं?
पीएम को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए और संसद विधानसभाओं में महिला विधेयक आज ही लागू कर देना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार परिसिमन व नई जनगणना का बहाना बनाकर इसे लागू करने में और टालना चाहती है।
ये भी पढ़ें : Pari-Raghav की शादी की रस्में जारी, जानें शादी के फंक्शन का पूरा शेड्यूल
चुनाव से पहले राहुल गांधी काफी सक्रिय
बता दें ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ऐसे आम और अलग तरीके को लेकर सामने आए हो इससे पहले अभी 21 सिंतबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन कुलियों के पास उनसे मिलने पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी साथ ही सूटकेस भी अपने सिर पर रखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स भी बने कुली मूवी के गाने सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं पर राहुल गांधी की तुलना की।
उससे पहले भी राहुल गांधी दिल्ली में चाट और शरबत -ए- मोहब्बत का मजा लेते हुए दिखे थे उसके बाद कर्नाटक में उन्होनें वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और डंजो जैसे एग्रीगेटर्स के साथ एक रेस्तरां में मसाला डोसा और कॉफी का लुत्फ उठाया था और उनकी समस्याएं सुनी थी।
दिल्ली में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिए खुद दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर शिमला, अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जाकर राहुल गांधी ने छात्राओं के साथ खाना खाया था और उनसे बातचीत की थी।

