कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अलग अलग कार्यक्रमों में जाकर पीएम मोदी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर संस्थाओं को कमजोर करने, विपक्ष को प्रताड़ित करने और फोन टैपिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला।
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया फिर क्या था भाजपा कहां पीछे हटने वालों में से है पलटवार करते हुए बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा कि मुस्लिम लीग पार्टी देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है, वह राहुल गांधी के मुताबिक सेक्युलर पार्टी है मालवीय ने कहा कि वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए यह उनकी मजबूरी है।
वैसे तो राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा लेकिन क मुद्दा ऐसा रहा, जिस पर कांग्रेस नेता मोदी सरकार के स्टैंड से सहमत नजर आए और विदेशी धरती पर इसकी जमकर तारीफ भी की रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख को राहुल गांधी ने सही बताया है।

