Rahul Gandhi Assam Visit: असम के चायगांव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असम में आरएसएस और बीजेपी नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस का लक्ष्य नफरत मिटाना है।
राहुल गांधी ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जल्द ही जेल की हवा खाएंगे।
“मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं”
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, “हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं। वे जितना चिल्लाते हैं, उतना ही उनके अंदर का डर सामने आता है। लेकिन एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल भेजेंगे और उन्हें अपने सभी घोटालों का हिसाब देना होगा।”
उन्होंने कहा कि सरमा की हरकतें असम की जनता से छिपी नहीं हैं और वे जान चुके हैं कि किस तरह जमीनों की चोरी, सोलर पार्क और रिसॉर्ट्स के नाम पर घोटाले हुए हैं।
“मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे सरमा को”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं जो कहता हूं, वह होता है। आपने नोटबंदी, कोविड और जीएसटी में देखा। अब देखिएगा, कुछ समय में मीडिया आपके मुख्यमंत्री को जेल ले जाते हुए दिखाएगा। मोदी और शाह भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि असम के युवा, किसान, मजदूर खुद इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे और बदलाव लाएंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “राहुल गांधी मुझे जेल भेजने की बात कर रहे हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि वह खुद कई मामलों में जमानत पर बाहर हैं। उन्हें असम की मेहमाननवाजी का आनंद लेना चाहिए।”
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस की बंद बैठक में जेल भेजने की बात को लेकर भी तंज कसा और कहा कि वह इस बयान को लिखकर रख लें, क्योंकि यह उनका भ्रम है।
“वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे लाखों गरीब वोटर”
राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर भी केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि जैसे महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुए, उसी तरह बिहार में भी वोटर लिस्ट से गरीब, किसान, मजदूर और कांग्रेस-आरजेडी समर्थकों को हटाया जा रहा है।
राहुल ने चेतावनी दी कि ऐसा ही प्रयास असम में किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
असम की सियासत में गरमी
राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच चल रही बयानबाज़ी से स्पष्ट है कि असम में राजनीतिक तापमान चरम पर है। जहां एक तरफ राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक हैं, वहीं दूसरी ओर हिमंत बिस्वा सरमा अपने अंदाज में पलटवार कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह सियासी लड़ाई क्या मोड़ लेती है।
ये भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025: यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान 16 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला
ये भी देखें : हावड़ा तक पहुंचा SSC शिक्षकों का आंदोलन, सरकार के खिलाफ निकाला नबन्ना मार्च