रायबरेली लालगंज जनपद के लालगंज क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह ने एनपीसी वर्ल्डवाइड शो के मिस्टर नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग मेंस फिजिकल चैंपियनशिप में कांस्य (ब्रोंज) पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
अभिषेक सिंह का बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। लालगंज के ग्रामीण क्षेत्र से गोपालपुर का युवक अभिषेक सिंह चंडीगढ़ में आयोजित एनपीसी वार्ड वाइड शो के मिस्टर नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग मेंस फिजिकल चैंपियनशिप में कांस्य (ब्रोंज) पदक जीतकर ना तो सिर्फ अपने क्षेत्र का बल्कि रायबरेली जनपद का भी नाम रोशन किया है।
चंडीगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था गोपालपुर निवासी अभिषेक सिंह ने पदक हासिल किया इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी लखनऊ के विभूतिखंड में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम से की आगे उन्होंने यह भी बताया कि यह जीत उनके बड़े भाई प्रशांत सिंह और माता सुषमा सिंह के सहयोग और प्रेम के बिना संभव नहीं थी उन्होंने बताया कि जून में आने वाली आगे की प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा तृतीय सप्ताह में दिल्ली में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं है जिनमें प्रतिभाग करने की तैयारी जारी है।

