मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने कल यानी मंगलवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमे एक युवक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हो गयी। कांग्रेस यह दावा कर रही थी कि पेशाब करता युवक बीजेपी का कार्यकर्ता है और विधायक प्रतिनिधि भी है। जिसके बाद भाजपा इस आरोप को खारिज कर दिया। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी युवक पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने देर रात उसके गांव के पास उसे धर दबोचा और थाने ले आई।
बता दें कि आरोपी युवक के खिलाफ सीधी के बहरी थाने में धारा 323, 123, 294, 506 आईपीसी और एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरपी के पिता-माता और पत्नी को भी थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है और सीधी जिले के विधायक का पूर्व प्रतिनिधि है। जबकि घटना के बाद भाजपा अपना कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं मान रही है।