Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि अब वक्त है बिहार का भविष्य बदलने का। अगर इस बार लोग सही फैसला लेते हैं, तो आने वाले पांच सालों में राज्य में शिक्षा और रोजगार की नई व्यवस्था बन सकती है।
पीके ने कहा मैं बिहार के हर मतदाता से अपील करता हूं कि आज पहले से भी ज्यादा संख्या में मतदान करें। बदलाव के लिए वोट करें, अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट करें। अगर आज चूक गए, तो अगले पांच साल फिर उसी भ्रष्ट और जर्जर व्यवस्था में गुजरेंगे, जो आपको परेशान करती है।
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को बिहार के लोगों के पास राज्य को नई दिशा देने का मौका है, जिसे किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहिए।
“लोकतंत्र की ताकत का इस्तेमाल करें|”
प्रशांत किशोर ने कहा कि वे खुद भी मतदान करेंगे और जनता से आग्रह किया कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत वोट का इस्तेमाल जरूर करें।
उन्होंने कहा, बिहार में अब बदलाव सिर्फ नारों से नहीं, बल्कि जनता के निर्णय से आएगा।
सुरक्षा पर बोले पीके
दिल्ली में हुए धमाके और बिहार में पुलिस अलर्ट पर पूछे गए सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं या खबरें आम होती हैं। बिहार के लोगों को इससे डरने या विचलित होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, यह बिहार का चुनाव है और मतदान बिहार के मुद्दों पर होना चाहिए। पीके ने भरोसा जताया कि देश की चुनी हुई सरकार और संसद इस तरह की घटनाओं पर जरूरी कदम उठाएगी। देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है और सरकार निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगी, उन्होंने कहा यह सिर्फ चुनाव नहीं, एक मौका है। अंत में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि एक अवसर है एक बेहतर बिहार बनाने का, जहां हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और हर युवा को रोजगार मिले।
अब फैसला जनता के हाथ में है। अगर बिहार के लोग ठान लें, तो बदलाव होकर रहेगा।
ये भी पढ़ें: Faridabad AK-47: फरीदाबाद में AK-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार
ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Gen Z पर राहुल गांधी का असर? प्रशांत किशोर ने खोली पोल!

