पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत के राज से पर्दा उठ चुका है एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करके कहा कि वो जिंदा हैं और सर्वाइकल कैंसर से देश को जागरूक करने के लिए उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई उनका उद्देश्य केवल इतना था कि लोग इस बीमारी को जानें।
पूनम पांडे ने अपनी एजेंसी के इंस्टाग्राम पर आकर अपनी झूठी मौत को लेकर मांगी माफी
पूनम पांडे ने अपनी एजेंसी के इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आकर अपनी बात रखी आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा सबसे पहले तो एक्ट्रेस ने माफी मांगी अपने दोस्तों करीबियों से, फैंस से मैनें आप लोगों के सेंटिमेंट्स को हर्ट किया लेकिन मैनें ये पैसे के लिए नहीं बल्कि एक अच्छे कॉज के लिए किया था जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सर्वाइकल कैंसर की जानकारी मिले और मैं खुश हूं कि कल मेरी मौत की फेक खबर के बाद लोगों ने सर्वाइकल कैंसर सर्च किया और बीमारी के बारे में पढ़ा सारे सोशल मीडिया पर ये टॉप ट्रेंड में रहा।
ये भी पढ़ें : मौत की खबरों के बीच Poonam Pandey का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने, जनता नहीं करेगी माफ
सर्वाइकल कैंसर जागरूकता फैलना था मकसद- पूनम पांडे
पूनम पांडे ने कहा कि उन्हें इस तरह से सेंटिमेंट हर्ट करके अवेयरनेस को लेकर काफी गाली पड़ रही हैं, उनके दोस्त भी उनसे नाराज हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने दोस्तों को कैसे मनाएं कि उनका मकसद केवल अच्छे कॉज के लिए था। लाइव के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने अवेयरनेस के लिए इतना बड़ा ड्रामा क्यों किया तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि देश में अभी बहुत से लोग हैं जिन्हें कैंसर के बारे में नहीं पता और दुनियाभर में 40% महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गंवा देती हैं, और अभी तक 11 % भारतीयों महिलाओं ने ही सर्वाइकल वैक्सीन ली है मेरा मकसद यही था कि इस सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीन के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता लगे।
मेरे इतने बड़े एक्स्ट्रीम तरीके का असर हुआ, सर्वाइकल कैंसर के बारे में देशभर के लोगों ने किया सर्च
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां को भी कैंसर था और पूरा घर बुरी तरह से हिल गया था उस वक्त हम काफी बुरे हालात से गुजरे हैं इसलिए मैनें देश को और महिलाओं को इससे जागरूक करने के लिए ये एक्स्ट्रीम तरीका अपनाया मैं जो कर सकती हूं मैनें वो किया। पूनम ने बताया कि ‘मैं और सर्वाइकल कैंसर की पीड़िताओं से मिलने वाली हूं मैं और जागरूकता फैलाउंगी और इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा काम करूंगी मैं फिर यही कहूंगी कि मैनें अच्छे कॉज के लिए ये किया इसके पीछे पैसे कमाना या और कोई कारण नहीं था। मेरा मैसेज सर्वाइकल कैंसर जागरूकता को लेकर देश भर में फैला भले ही मुझे नफरत झेलनी पड़ रही है लेकिन मेरे इतने बड़े एक्स्ट्रीम तरीके का असर हुआ। पूनम पांडे ने कहा कि उनकी पीआर टीम को भी नहीं पता था कि मैं कहां हूं, मैं अंडरग्राउंड हो गईं थी मैं अपनी पीआर टीम पारूल और अपनी दोस्त सायेशा और सभी लोगों से माफी मांगती हूं।

