लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण के लिए प्रदेश के 14 सीटों पर मतदान जारी हैं। इस बीच कौशाम्बी लोकसभा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। लोकसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे उत्तर मैदानी केन्द्र पर एक पीठासीन अधिकारी बिना नाम औऱ फोटो के ड्यूटी कर रहा था। जिसकी भाजपा प्रत्याशी ने CM शिकायत की।
CM से मामले की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार प्रकुन्डा विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे उत्तर मैदानी केन्द्र पर पर एक पीठासीन अधिकारी बिना नाम औऱ फोटो के ड्यूटी कर रहा था। नजर मे आने के बाद मामले में भाजपा प्रत्याशी ने एसडीएम से इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसडीएम ने भाजपा प्रत्याशी से फ़र्ज़ी आई कार्ड की पर्ची लेकर पीठासीन अधिकारी से नाम लिखवाना चाहा तो बीजेपी प्रत्यासी नाराज हो गए। और पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से कर डाली।
मतदान में गड़बड़ी की आशंका: बीजेपी
घटना की जानकारी के बाद मतदान केंद्र पर उप जिला मजिस्ट्रेट कुंडा ने मतदान केंद्र पर पहुँच कर मामले की जांच की और विभाग के ओर से बीजेपी प्रत्याशी से माफी मांगी। इस दौरान घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे निवर्तमान सांसद भी पहुंचे। जिसके बाद दोनों संयुक्त रूप से मामले की जांच करने की अपील की और और मतदान में गड़बड़ी की आशंका जताई और मामले की लिखित शिकायत की।
मतदान कर्मी को हटाने की मांग
घटना के बाद मतदान स्थल पर गहमा गहमी का माहौल बन गया। घटना के कारण बीजेपी प्रत्याशी ने मतदान कर्मी को हटाने की मांग की। वही इस मामले में शिकायत के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट कुन्डा भाजपा प्रत्याशी के सामने गिड़गिडाते और माफी मांगते नज़र आए ।

