Politics : RLD प्रमुख जयंत चौधरी अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने से काफी खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का जयंत ने आभार व्यक्त किया और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम देश की नब्ज को समझते हैं।
अब मैं किस मुंह से इनकार करूं… जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर
RLD प्रमुख जयंत चौधरी की इन बातों से अब साफ पता लग रहा है कि वो NDA में शामिल हो जाएंगे। जयंत चौधरी से जब सवाल पूछा गया भाजपा के साथ हाथ मिलाने को लेकर तो उन्होंने कहा –अब मैं किस मुंह से इनकार करूं। आज किसान और मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है यह करने की क्षमता किसी भी सरकार में नहीं रही।
दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर भावुक हुए जयंत
चौधरी चरण को भारत रत्न मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी एक्स पोस्ट पर साझा की तो जयंत चौधरी भावुक हो उठे और उन्होनें पीएम मोदी के ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा- दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि मैं कितनी सीटें लूंगा इस बात पर ध्यान ना दें लेकिन अब मैं किस मुंह से इनकार करूं।
अब राजनीति में इस समय भाजपा की लहर है और काफी विपक्ष नेता विपक्षी दल छोड़कर कमल के साथ आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी RLD का गठबंधन तय हो गया है आरएलडी 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये दो सीटें बागपत और बिजनोर होंगी। इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी RLD को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी। दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान दो से तीन दिन में हो जाएगा।