आगामी 2024 के चुनाव को लेकर राजनीति काफी गरमा गई है और सियासत में वार पलटवार का तीखी लड़ाई शुरू हो गई है सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी वार का प्रहार जारी है।
अब बताते हैं आपको पूरी कहानी दरअसल अभी 11 अक्टूबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर JPNIC उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण करने पहुंचे तो सुरक्षा को लेकर उनको रोका गया तो अखिलेश यादव गेट फांदकर अंदर पहुंच गए तो इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीखा प्रहार करते हुए कह कि इतना ही कूदने में अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाना चाहिए इसके बाद अखिलेश यादव ने करारा पलटवार किया।
डिप्टी सीएम ने एक्स पर अपना नाम किया Servant Brajesh Pathak
12 अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सर्वेंट कह दिया। तो उपमुख्यमंत्री ने अपने एक्स पर अपना नाम Servant Brajesh Pathak कर लिया है। चुनावों तक ऐसे तीखे प्रहार सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर होने वाले हैं। वहीं ब्रजेश पाठक ने कहा जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात।
सपा अध्यक्ष अखिलेश को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजा कहकर कसा तंज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा हां मैं जनता का सर्वेंट हूं लेकिन अखिलेश यादव को तो जनता से कोई मतलब नहीं है वो तो राज परिवार से हैं तो राजा हैं पिता कई बार सीएम रहे और खुद भी अखिलेश यादव सीएम रहे केवल बयानबाजी ही इनका काम है।
बीजेपी पर भी अखिलेश ने किए करारे जुबानी प्रहार
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा इनकी नियत साफ नहीं, भ्रष्टाचार चर सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है ये लोग अपनी नाकामी छुपा रहें हैं। कुर्सी की लड़ाई अब गरम हो चुकी है और तीखे वार एक्स तक पहुंच गए हैं।