PM Modi: “जब सिंदूर बारूद बनता है, तब दुश्मन मिटता है” बीकानेर रैली में पीएम मोदी ने कही बड़ी बातपिछले महीने पहलगाम हमले के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की धरती पर पहुँचे, तो उनका रुख स्पष्ट और आक्रामक था। बीकानेर के पास सरहद से सटे इलाके में आयोजित एक विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ भारत की रणनीति को निर्णायक और ऐतिहासिक बताते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा जब सिंदूर बारूद बनता है, तो दुनिया उसका नतीजा देखती है।
22 मिनट में 9 ठिकाने तबाह
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से खुलासा किया कि 22 मई को हुए पहलगाम हमले के महज 22 मिनट बाद भारतीय सेनाओं ने आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी थी और सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
“देश ने ठान लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे – और मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हमने कल्पना से भी बड़ी कार्रवाई की।”
आतंक पर तीन सूत्रीय नीति
पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तीन निर्णायक सिद्धांत भी घोषित किए:
- अगर भारत पर हमला होगा तो जवाब करारा मिलेगा।
- भारत एटम बम की धमकियों से नहीं डरता।
- आतंकी संगठनों और उन्हें पनाह देने वाली सरकारों को अब अलग नहीं देखा जाएगा।
उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी – चाहे वो सैन्य हो या आर्थिक।
“गोलियां पहलगाम में चलीं, छाती 140 करोड़ की छलनी हुई”
प्रधानमंत्री भावुक होते हुए बोले कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा। यह सिर्फ हमला नहीं था, यह देश की आत्मा पर वार था। पीएम मोदी ने इसे देश के सम्मान का अपमान बताते हुए कहा कि अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बहता है।
रहीमयार खान एयरबेस तबाह, पाकिस्तान की सांसें बंद
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने दावा किया कि पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस अब ICU में पड़ा है, भारतीय सेना के अचूक प्रहार से वह पूरी तरह निष्क्रिय हो चुका है। उन्होंने कहा जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के नीचे दबे हुए हैं। मोदी ने अमेरिका समेत वैश्विक समुदाय को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब न्याय के नए स्वरूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोई प्रतिशोध नहीं, बल्कि सिद्धांत आधारित रिएक्शन है – एक राष्ट्र की आत्मरक्षा और मान की पुनर्स्थापना।
तिरंगा यात्रा और देश की एकजुटता
प्रधानमंत्री (PM Modi:) ने देशवासियों से आह्वान किया कि हर कोने में जो तिरंगा यात्राएं चल रही हैं, वो सिर्फ देशभक्ति नहीं बल्कि आतंक के खिलाफ भारत के संकल्प का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है… आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया गया है। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि जैसे 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद उनकी पहली सभा राजस्थान में हुई थी, वैसा ही संयोग 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी बना। उन्होंने इसे वीर भूमि का तप बताया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, आंधी और हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time