Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने आज से 5 दिन के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठके होंगी और कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही यह सत्र छोटा है लेकिन बेहद खास है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई ऐसे फैसले होंगे जो ऐतिहासिक होंगे और इसीलिए ये ऐतिहासिक फैसलों का सत्र होगा।
रोने धोने के लिए बहुत समय है
उन्होंने आगे कहा कि इस सत्र की एक विशेषता यह है कि 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से शुरू हो रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता और जी 20 के सफल आयोजन के बाद यह सत्र आरंभ हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है।
बता दें कि विशेष सत्र का आज पहला दिन है। आज का सत्र पुरानी संसद भवन में होगा और इसके बाद कल से नई संसद भवन में इसको शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि सभी सांसदों से अपील है कि वो उमंग और उत्साह से इस सत्र में भाग लें। उन्होंने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि रोने धोने के लिए बहुत समय है। पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए संसद में अच्छाइयों के साथ आएं।
यह भी पढ़ें: संसद का विशेष सत्र आज से होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने नई संसद भवन का किया जिक्र
पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में कामकाज होने का जिक्र करते हुए कहा कि नए स्थान पर यात्रा को आगे बढ़ाते समय, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए विश्वास से काम करना है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘2047 तक देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं, वो सभी इस नए संसद भवन में होंगे।