PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। उनके पहले से तय कार्यक्रमों के कारण उन्होंने इस बार वहां जाने से इंकार कर दिया है। सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री की जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मलेशिया को दी गई औपचारिक सूचना
आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) का यह शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने जा रहा है। हालांकि भारत की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मलेशिया को यह जानकारी दे दी गई है कि विदेश मंत्री जयशंकर भारत की ओर से सभी बैठकों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से इस शिखर सम्मेलन से दूर नहीं रहेंगे। वे आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे।
ट्रंप भी पहुंचेंगे कुआलालंपुर
मलेशिया ने इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। ट्रंप 26 अक्टूबर को दो दिन की यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पिछले कई वर्षों से आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और ईस्ट एशिया समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते आए हैं। लेकिन इस बार उनके कार्यक्रमों के टकराव के कारण यह जिम्मेदारी जयशंकर को दी गई है।
क्या है आसियान?
आसियान यानी Association of Southeast Asian Nations की शुरुआत 1992 में भारत के साथ संवाद साझेदारी से हुई थी। यह साझेदारी 1995 में पूर्ण संवाद साझेदारी बनी और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तर तक पहुंची। साल 2012 में इसे रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया।
आसियान के 10 सदस्य देश हैं इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया।
कंबोडिया यात्रा भी टली
सूत्रों के मुताबिक, पहले योजना थी कि पीएम मोदी मलेशिया के साथ-साथ कंबोडिया की यात्रा भी करेंगे, लेकिन अब मलेशिया न जाने के फैसले के साथ ही कंबोडिया का दौरा भी फिलहाल टाल दिया गया है।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

