आज संसद में बजट सत्र के दौरान जोरदारय हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी समेत भारत सरकार को पूरी तरह से घेरने का भी प्रयास किया है। दिल्चस्प बात ये रही कि भाजपा सांसदों के विरोध पर सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे को आरोपों के बदले सबूत पेश करने के लिए कह दिया। आइए आपको बतातें हैं कि पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव के बड़ी बाते कहीं
मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव का धन्यवाद देते हुए देश की दुनिया में बढ़ती साख के विषय में बताया इसी के साथ राष्ट्रपति का आभार भी प्रकट किया है। अब तक की मिली जानकारी के हिसाब से उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे ये अवसर कई बार मिला है। उन्होंने ये भी कहा राष्ट्रपति ने आदिवासियों का गौरव बढ़ाया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में संकल्प से सिद्ध तक की यात्रा समाहित है। उन्होंने बिना किसा का नाम लिए कहा कुछ लोगों के इरादे साफ तौर पर समझ आ जाता है। एक बड़े नेता ने राष्ट्रपति का भी अपमान कर चुका है। बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा।
इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि आज दुनिया की हर विश्वसनीयता संस्था, सारे विशेषज्ञ जो वैश्विक प्रवाहों का गहराई से अध्ययन करते हैं, जो भविष्य का अच्छे से अनुमान भी लगा सकते हैं, उन सभी को आज भारत के प्रति बहुत आशा है, विश्वास है और बहुत मात्रा में उमंग भी है। आखिर यह सब क्यों है, ऐसे ही तो नहीं है। आज पूरी दुनिया भारत को इस प्रकार की नजरों से क्यों देख रही है, इसका जवाब है भारत में आई स्थिरता, वैश्विक साख में और भारत में बनती नई संभावनाओं में।

