प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया है(International Cricket Stadium Varanasi) इस दौरान BCCI के चीफ रोजर बिन्नी, BCCI सचिव जय शाह, कपिल देव, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे।
सीएम योगी ने पीएम मोदी की जमकर की प्रशंसा
पीएम ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी उसके बाद सीएम योगी ने सबसे पहले संबोधन करते हुए पीएम मोदी के काशी आगमन पर अभिवादन किया और कहा कि पूरी दुनिया ने एक बदलते हुए भारत को देखा बहनें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ी हैं और देश विकास की और तेजी से बढ़ रहा है।


Speaking at foundation stone laying ceremony of International Cricket Stadium in Varanasi. It will help popularise sports and nurture sporting talent among youngsters. https://t.co/mcWhBvdTr7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023
हर हर महादेव से पीएम मोदी ने काशी में स्पीच की शुरूआत की
सीएम के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने संबोधन किया PM ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान इस स्टेडियम के लिए हर काशीवासी गदगद इस स्टेडियम की आकृति महादेव को समर्पित क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही ये स्टेडियम पू्र्वांचल का चमकता सितारा बनेगा। स्टेडियम से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पहले खेलने पर माता-पिता डांटते थे अब स्पोर्ट्स को लेकर अभिभावक गंभीर हैं।
ये भी पढ़ें : Pari-Raghav की शादी की रस्में जारी, जानें शादी के फंक्शन का पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी ने कहा कि बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री काशी में आएगी काशी के युवा खेल के क्षेत्र में नाम बनाएं। इसके बाद पीएम ने महिला आरक्षण बिल पर संबोधन किया और कहा इस कानून से महिला विकास के रास्ते खुलेंगे, राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी, 3 दशक से जो बिल लटका हुआ था वो हमारी सरकार ने पारित करवाकर महिलाओं को उनको हक दिया। नारी नेतृत्व का सामर्थ्य हर बार साबित किया हैै, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत विपक्षी दलों को इस बिल के पक्ष में आना पड़ा। नारी शक्ति वंदन अधिनियम रिकॉर्ड वोटों से लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ 9 वर्षों में महिलाओं के सपनों को केंद्र में रखा।
महिला आरक्षण बिल और नारी शक्ति के बारे में पीएम ने कहीं ये बातें
महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ, माताओं-बहनों के नाम संपत्ति की परंपरा शुरू की, खेल के मैदान में बेटियां कमाल कर रही हैं, देश की बेटियां राफेल तक उड़ा रही हैं, हमारी सरकार ने महिलाओं को मुद्रा योजना का लाभ दिया। महिलाएं स्थानीय अर्थव्यवस्ता को गति दे रही हैं, टूरिस्ट गाइड जैसी भूमिका में महिलाओं को आगे लाएं, हर स्तर पर महिलाओं आगे बढ़ने के अवसर माताओं-बहनों की शक्ति मेरा सुरक्षाकवच है।

