प्रधानमंत्री मोदी का आज 73वां जन्मदिन है पिछले 9 साल से देश की बागडोर संभाल रहे प्रधानमंत्री विश्व लीडर के रूप में पहले स्थान पर आते हैं हर जुबान पर पीएम मोदी का नाम बोलता है। पीएम मोदी आज यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने यशोभूमि के पहले चरण का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन किया। अभी प्रधानमंत्री वहीं एक्सपो सेंटर मौजूद हैं। पीएम यशोभूमि द्वारका तक मेट्रो से पहुंचे सेक्टर 21 से 25 तक यशोभूमि तक नई मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की इस दौरान उन्होंने मजदूरों और कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
बेहद ही सुंदर है दिल्ली का “यशोभूमि” इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर
इस कन्वेंशन सेंटर को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें एक मेन ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया गया है। इस ऑडिटोरियम में एक साथ करीब 6000 लोग बैठक सकते हैं। यशोभूमि’ तैयार होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगी।
‘यशोभूमि’ का निर्माण कुल 8.9 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है, इसमें 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया से लेकर तमाम योजनाओं से आज भारत उन्नति के शिखर पर पहुंच रहा है। देश से लेकर विदेश में पीएम मोदी का आज जलवा है। आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारतीय प्रधानमंत्री को द बॉस कहा था।