PM Modi Assam Visit: असम के काजीरंगा में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश अब नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर चुका है। उन्होंने कहा कि जिस मुंबई में कभी कांग्रेस की नींव पड़ी थी, वहीं आज उसकी हालत इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह चौथे-पांचवें स्थान की पार्टी बनकर रह गई है। पीएम मोदी के अनुसार, यह बदलाव जनता के सोचने के तरीके में आए बड़े परिवर्तन को दर्शाता है।
हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने असम के कालियाबोर क्षेत्र में लगभग 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर नॉर्थ ईस्ट के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने का संदेश दिया। पीएम ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
कांग्रेस पर घुसपैठ को लेकर गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान असम में अवैध घुसपैठ लगातार बढ़ती गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता की राजनीति के लिए राज्य की पहचान, संस्कृति और सुरक्षा से समझौता किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज असम सरकार जिस मजबूती से घुसपैठ और तस्करी जैसे मुद्दों से निपट रही है, उसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।
“कांग्रेस का कोई विकास एजेंडा नहीं”
पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस के पास न तो भविष्य की सोच है और न ही विकास का रोडमैप। उन्होंने कहा कि देश का मतदाता अब सिर्फ वादे नहीं, बल्कि सुशासन और ठोस नतीजे चाहता है। यही वजह है कि कांग्रेस लगातार सिमट रही है और बीजेपी जनता की पहली पसंद बनती जा रही है।
चुनावी नतीजों से बदला राजनीतिक परिदृश्य
प्रधानमंत्री ने हालिया चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में रिकॉर्ड वोट और सीटें बीजेपी को मिलीं। वहीं महाराष्ट्र के बड़े शहरों में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश मिला। उन्होंने कहा, “जीत मुंबई में मिल रही है और उसका जश्न काजीरंगा में मनाया जा रहा है।” यह दर्शाता है कि पार्टी को देश के हर कोने से समर्थन मिल रहा है।
केरल से नॉर्थ ईस्ट तक बीजेपी की बढ़त
पीएम मोदी ने बताया कि केरल जैसे राज्यों में भी बीजेपी को पहली बार बड़ा जनसमर्थन मिला है और वहां पार्टी ने मेयर पद तक पहुंच बनाई है। उन्होंने कहा कि देश का वोटर आज विकास और विरासत—दोनों को साथ लेकर चलने वाली राजनीति को पसंद कर रहा है।
काजीरंगा से जुड़ी निजी यादें
प्रधानमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क में बिताए अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता अद्भुत है। उन्होंने बताया कि एक बार यहां रात्रि विश्राम और हाथी सफारी का अनुभव उनके जीवन की यादगार पलों में शामिल है। पीएम ने कहा कि काजीरंगा केवल एक नेशनल पार्क नहीं, बल्कि असम की आत्मा है।
पर्यटन से बढ़ रहे रोजगार के अवसर
प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते वर्षों में काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, जिससे होमस्टे, गाइड सर्विस, परिवहन और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को नए रोजगार मिल रहे हैं। उन्होंने इसे विकास और पर्यावरण संरक्षण का संतुलित मॉडल बताया।
नॉर्थ ईस्ट अब मुख्यधारा में
पीएम मोदी ने कहा कि पहले असम को रेलवे के लिए सीमित बजट मिलता था, लेकिन अब केंद्र सरकार राज्य को कई गुना अधिक संसाधन दे रही है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट अब केवल नक्शे पर नहीं, बल्कि दिल्ली और देश के दिल के भी करीब है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

