अगर आपको पालतू जानवरों से ज्यादा लगाव है और आप उसे पालते भी है तो यह खबर आपके लिए है। यह खबर उनलोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है जो कुत्ते पालते हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे-58 स्थित वैष्णोधाम कालोनी में एक पालतू कुत्ते ने 8 वर्षीय बच्ची को काट कर लहूलुहान कर दिया। यह घटना तब घटी जब बच्ची अपने कॉलोनी में साईकिल चला रही थी। बता दें कि रात 8 बजे बच्ची हमेशा की तरह कल रात भी अपने कॉलोनी में अपनी छोटी के साथ साईकिल चला रही थी। साईकिल चलाते चलाते वह कॉलोनी के मोड़ पर जैसे ही पहुंची। कॉलोनी के ही एक पालतू कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और कुत्ते ने बच्ची पर दांत और पंजे से 6 जगहों पर हमला किया।
बिना लाइसेंस के कुत्ते पालने वालों पर होगी कार्रवाई
बहरहाल, कॉलोनी में उस वक़्त और भी बच्चे खेल रहे थे। बच्ची पर हमला होता देख बच्चे शोर मचाने लगे जिससे कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर निकले। इसके साथ ही बच्ची के चाचा भी आये। कुत्ते को भगाया गया तब जाकर बच्ची को बचाया गया। बच्ची को हाईवे-58 स्थित एक हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। अब इस घटना को लेकर कुत्ते के मालिक के ऊपर कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी गयी है। खास बात यह है कि यह कुत्ता आम कुत्ता नहीं है। यह कुत्ता पिटबुल नस्ल का है। इसे पालने के लिए लाइसेंस भी नहीं ली गयी थी। बता दें कि पीड़ित बच्ची के पिता प्रदेश पुलिस में सिपाही में है। पुलिस ने कहा है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरेापी की गिरफ़तारी भी होगी। नगर निगम को भी पत्र भेजा जाएगा, ताकि बिना लाइसेंस के कुत्ते पालने वालों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई हो सके।

