नई दिल्ली। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और एक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में आज 13 मई, 2024 को मतदान हो रहा हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण के लिए कुल 2,47,47,027 मतदाता हैं, जिसमें 1,31,82,341 पुरुष , 1,15,63,739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं।यूपी के सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष शामिल हैं।
Phase 4 Voting Live : शाम पांच बजे तक 13 सीटों पर कुल 56.35 % मतदान
- शाहजहांपुर- 51.52%
- खीरी- 62.75%
- धौरहरा- 62.72%
- सीतापुर- 60.90%
- हरदोई- 55.73%
- मिश्रिख- 54.37%
- उन्नाव- 53.97%
- फर्रुखाबाद- 56.93%
- इटावा- 54.35%
- कानपुर- 50.91%
- कन्नौज- 59.05%
- अकबरपुर- 55.22%
- बहराइच- 55.97%
Phase 4 Voting Live : प्रदेश के 13 सीटों पर 3 बजे तक 48.41 फीसदी मतदान
- अकबरपुर – 46.36 फीसदी मतदान
- इटावा – 46.19 प्रतिशत वोटिंग
- उन्नाव – 46.56 फीसदी मतदान
- कन्नौज – 51.73 प्रतिशत वोटिंग
- कानपुर – 41.44 फीसदी मतदान
- खीरी – 53.87 प्रतिशत वोटिंग
- धौरहरा – 54.05 फीसदी मतदान
- फर्रुखाबाद – 49.17 प्रतिशत वोटिंग
- बहराइच – 49.10 फीसदी मतदान
- मिश्रिख – 47.01 प्रतिशत वोटिंग
- शाहजहांपुर -44.21 फीसदी मतदान
- सीतापुर – 52.87 प्रतिशत वोटिंग
- हरदोई -47.99 फीसदी मतदान
Phase 4 Voting Live: यूपी में 1 बजे 13 सीटों पर कुल मतदान
- अकबरपुर – 38.20 फीसदी मतदान
- इटावा – 37.68 प्रतिशत वोटिंग
- उन्नाव – 38.69 फीसदी मतदान
- कन्नौज -43.14 प्रतिशत वोटिंग
- कानपुर – 33.84 फीसदी मतदान
- खीरी – 43.31 प्रतिशत वोटिंग
- धौरहरा – 43.25 फीसदी मतदान
- फर्रुखाबाद – 40.39 प्रतिशत वोटिंग
- बहराइच – 40.68 फीसदी मतदान
- मिश्रिख -38.94 प्रतिशत वोटिंग
- शाहजहांपुर – 36.34 फीसदी मतदान
- सीतापुर – 42.65 प्रतिशत वोटिंग
- हरदोई – 39.45 फीसदी मतदान
Phase 4 Voting Live: सपा का कन्नौज में बूथ कैप्चरिंग का आरोप
सपा ने चौथे चरण में वोटिंग के दौरान बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कन्नौज लोकसभा की सदर विधानसभा में बूथ संख्या 07, 08 पर भाजपा के लोगों द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर बूथ कैप्चरिंग करवाए जाने की सूचना मिली है।
Phase 4 Voting Live: भाजपा ने पुलिसकर्मी पर सपा को वोट देने के लिए उम्मीदवारों को धमकाने का लगाया बड़ा आरोप
बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगाते हुय कहा कि विधानसभा सवायजपुर के बूथ नंबर 122 व 123 प्रा. पा. मवईपुर पर तैनात पुलिसकर्मी दीवान राजपाल चौधरी कतार में खड़े वोटर्स पर सपा को वोट देने के लिए धमका रहा है। पुलिसकर्मी के इस कृत्य से मतदाता दहशत में हैं. निर्वाचन आयोग घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।
Phase 4 Voting Live: कन्नौज से BJP प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत

Phase 4 Voting Live: अजय मिश्रा टेनी ने डाला वोट
लखीमपुर खीरी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बनवीरपुर बूथ 202 पर अपना वोट डाला। उन्होंने इस दौरान मतदाताओं से भी वोटिंग की अपील की
Phase 4 Voting Live: यूपी में 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान
चौथे चरण में अभी यूपी के 13 सीटों पर करीब 27.12 % मतदान हुए हैं। इस दौरान सबसे अधिक कन्नौज में सबसे अधिक तो कानपुर में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई।
- अकबरपुर – 25.60 फीसदी मतदान
- इटावा – 24.68 प्रतिशत वोटिंग
- उन्नाव – 27.09 फीसदी मतदान
- कन्नौज – 29.90 प्रतिशत वोटिंग
- कानपुर – 21.36 फीसदी मतदान
- खीरी – 29.20 प्रतिशत वोटिंग
- धौरहरा – 29.79 फीसदी मतदान
- फर्रुखाबाद – 27.88 प्रतिशत वोटिंग
- बहराइच – 28.63 फीसदी मतदान
- मिश्रिख -27.03 प्रतिशत वोटिंग
- शाहजहांपुर – 28.05 फीसदी मतदान
- सीतापुर – 29.29 प्रतिशत वोटिंग
- हरदोई -27.12 फीसदी मतदान
Phase 4 Voting Live:कानपुर में दारोगा और बीजेपी अध्यक्ष के बीच नोंकझोक
कानपुर में मतदान के लिए ड्यूटी पर तैनात दारोगा और वोट डालने आए बीजेपी नगर अध्यक्ष के बीच हुई तीखी नोंकझोक देखने को मिला। बीजेपी नेता परिवार के साथ वोट डालने आए थे लेकिन दरोगा द्वारा की गई कथित अभद्रता के बाद मतदान कक्ष से रोते हुए बाहर निकलीं उनकी पत्नी के चलते नगर अध्यक्ष और दरोगा के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिला।
Phase 4 Voting Live : धौरहरा लोकसभा में लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार
धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के ईसानगर के मुड़िया गांव के मतदाताओ ने जनसमस्याओं को लेकर मतदान न करने का ऐलान किया हैं।
Phase 4 Voting Live : यूपी में नौ बजे तक करीब 11.67 फीसदी मतदान
- अकबरपुर – 12.16 फीसदी मतदान
- इटावा – 7.06 प्रतिशत वोटिंग
- उन्नाव -11.85 फीसदी मतदान
- कन्नौज – 14.23 प्रतिशत वोटिंग
- कानपुर – 7.84 फीसदी मतदान
- खीरी – 12.21 प्रतिशत वोटिंग
- धौरहरा -13.96 फीसदी मतदान
- फर्रुखाबाद – 13.15 प्रतिशत वोटिंग
- बहराइच – 14.04 फीसदी मतदान
- मिश्रिख – 12.92 प्रतिशत वोटिंग
- शाहजहांपुर -5.94 फीसदी मतदान
- सीतापुर -14.28 प्रतिशत वोटिंग
- हरदोई -13.17 फीसदी मतदान
Phase 4 Voting Live : लखीमपुर खीरी में लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार
लखीमपुर खीरी के नेवली गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बूथ पर अभी तक सिर्फ 3 वोट पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।वहीं सम्मान निधि नहीं मिलने से लखीमपुर खीरी के मैगलगंज के खमरिया गांव में नाराज वोटरों ने किया मतदान से बहिष्कारकिया हैं। इस इलाके के बूथ पर सुबह नौ बजे तक वोट नहीं पड़े।
Phase 4 Voting Live : पहले किया मतदान, फिर भाई का अंतिम संस्कार
कानपुर के रहने वाले 59 साल के बनारसी लाल मिश्र आज सुबह सुबह 6 बजे घर से मतदान के लिए निकले थे। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें खबर मिली कि सगे बड़े भाई करुणा शंकर मिश्र के निधन हो गया। इसके बाद भी उन्होंने पहले मतदान किया और फिर बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।
Phase 4 Voting Live : पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट

Phase 4 Voting Live:सुब्रत पाठक ने दिया विस्फोटक बयान
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने जाने से पहले कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने मीडिया से संवाद के दौरान कहा,अगर कोई सलमान बुर्का पहनकर सलमा का वोट डालने जाएगा तो उसे रोका जाएगा।
Phase 4 Voting Live: लखीमपुर खीरी में बारिश के बीच मतदान जारी

Phase 4 Voting Live: मतदान शुरू होने से पहले 29 EVM खराब
कानपुर में मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली। करीब 29 EVM खराब होने की जानकारी मिली। खराब होने वाले EVM में पनकी गंगा गंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली हैं।
Phase 4 Voting Live: सपा ने लगाया बड़ा आरोप
सपा ने सोशल मिडिय पोस्ट पर लिखा कि कन्नौज लोकसभा के तिर्वा विधानसभा में बूथ संख्या 418 पर बीजेपी के लोग मतदान को प्रभावित करने का कर रहे प्रयास। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
Phase 4 Voting Live: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया मतदान
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजेंदर नगर स्कूल में अपना वोट किया।

Phase 4 Voting Live:चौथे चरण में भाजपा के कुल आठ सांसद मैदान में
प्रदेश के 13 सीटों पर रहें चुनाव में सबसे अहम सीट कन्नौज का है, जहां मैदान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं। वहीं धौरहरा सीट से भाजपा की सांसद रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, इटावा सु. से रामशंकर कठेरिया, अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले, हरदोई सु. से जय प्रकाश रावत, शाहजहांपुर सु. से अरुण कुमार सागर को चुनाव मैदान में है।
Phase 4 Voting Live: योगी सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में मतदान किया
योगी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में डोरमोंस स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Phase 4 Voting Live: सीतापुर में एक घंटे की देरी से मतदान
सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय लहरपुर कंपोजिट में ईवीएम खराब होने से करीब आधे घंटे तक वोटिंग नहीं हो सकी। वहीं इसके बाद धौरहरा लोकसभा के सीतापुर महोली विकासखंड में ग्राम बछशल के बूथ संख्या एक पर ईवीएम में खराबी के चलते 1 घंटे बाद वोटिंग शुरू हो सकी।
Phase 4 Voting Live:10 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान
लखीमपुर के लखीमपुर नगरपालिका बूथ संख्या 183 पर 10 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। देरी से मतदान होने के पीछे तकनीकी दिक्कत कहा जा रहा हैं।
Phase 4 Voting Live: 13 सीटों पर कुल 26588 मतदान केन्द्र
प्रदेश के 13 सीटों पर मतदान के लिए कुल 26588 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। एक करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष वोटर, एक करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला वोटर व 947 थर्ड जेण्डर वोटर हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 है।
Phase 4 Voting Live: मायावती ने की मतदान की अपील
बसपा प्रमुख मायावती ने लोगों से मतदान अपील की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें।’पहले मतदान फिर जलपान’का संकल्प लगातार जारी रखना है। मायावती ने लिखा कि आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।

