एनसीपी से बगावत करने वाले भतीजे अजित पवार समेत सभी बागियों पर अब शरद पवार एक्शन लेने के मूड में आ गए हैं। पार्टी प्रमुख शरद पवार अब किसी भी बागी को बख्शने के मूड में नहीं है। बता दें कि एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों जिसने कल मंत्रिपद की शपथ ली है उनसभी को को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि एनसीपी ने इसी के साथ चुनाव आयोग को भी एक मेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि एनसीपी की बागडोर इस समय पार्टी प्रमुख शरद पवार के हाथ में ही है। बहरहाल, इस बीच एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल की सदस्यता रद करने के आदेश दिए हैं। पवार ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं।
बता दें कि बीते दिन एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने ने समर्थन वाले 40 विधायकों के साथ प्रदेश के शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली। इसके साथ ही उनके साथ आए 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।