Parliament winter session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और पहले ही दिन सदन का माहौल गर्म हो गया। लोकसभा में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। इसी हंगामे के बीच तीन विधेयक पेश किए गए, जिनमें से एक बिना चर्चा के पारित भी कर दिया गया।
संतुलन बनाए रखें – खड़गे
राज्यसभा में सोमवार को नए सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सदन जे.पी. नड्डा और सभी दलों के फ्लोर लीडर्स ने उनका स्वागत किया।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मज़ाकिया अंदाज में कहा – आप अपने आसन से उस तरफ (सत्ता पक्ष की ओर) ज्यादा मत देखिए, खतरा है और अगर उधर (विपक्ष) नहीं देखेंगे, तो और भी बड़ा खतरा है। इसलिए संतुलन रखना ज़रूरी है। खड़गे ने यह भी याद दिलाया कि राधाकृष्णन कांग्रेस परिवार से जुड़े रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विदाई न दे पाने की बात भी उठाई।
विपक्ष कर गया वॉकआउट
राज्यसभा में विपक्षी दलों ने भी चुनाव सुधार पर व्यापक चर्चा की मांग करते हुए बवाल किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांग पर विचार कर रही है और थोड़े समय की जरूरत है।
लेकिन विपक्ष इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और वे सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद शून्यकाल और स्पेशल मेंशन की कार्यवाही विपक्ष के बिना ही चली।
हंगामे के बीच एक बिल पारित
लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर शोर-शराबा किया। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बिल पेश किए:
- मणिपुर GST (दूसरा संशोधन) बिल 2025
- सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) बिल
- स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक
हंगामे और नारेबाजी के बीच मणिपुर GST बिल बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया। सदन ने दो सलेक्ट कमेटियों को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया—
• इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड संशोधन बिल 2025 की कमेटी को सत्र के अंतिम दिन तक
• जन विश्वास बिल की कमेटी को 12 दिसंबर तक का समय मिला
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

