Parliament News: देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की खबर सामने आई है। यह घटना उस वक्त घटी जब आज सुबह करीब 6:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने रेल भवन की दिशा में लगे पेड़ का सहारा लेकर संसद परिसर की दीवार फांद दी और अंदर घुस गया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सीधे नए संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया।
सुरक्षाकर्मियों ने किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, सुबह-सुबह आरोपी ने रेल भवन की ओर स्थित पेड़ पर चढ़कर दीवार पार की और बिना किसी रुकावट के संसद परिसर में दाखिल हो गया। हालांकि, परिसर में मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
आईबी और अन्य एजेंसियों की पूछताछ जारी
इस व्यक्ति से अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और अन्य केंद्रीय एजेंसियां मिलकर गहन पूछताछ कर रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जिस पेड़ का उपयोग घुसपैठ के लिए किया, वह रेल भवन के नजदीक स्थित है। फिलहाल यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी की मंशा क्या थी क्या यह कोई सुरक्षा जांच का हिस्सा था या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि संसद का मानसून सत्र महज एक दिन पहले, गुरुवार को ही समाप्त हुआ था। ऐसे में इस तरह की सुरक्षा चूक एक बार फिर चिंताजनक बन गई है। इससे पहले भी 13 दिसंबर, 2023 को संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जब दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर लोकसभा कक्ष में पहुंचे और पीले रंग का धुआं छोड़ा। इसी के साथ दो अन्य लोगों ने संसद भवन के बाहर गैस छोड़ी थी। यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई थी, जिसने देश को हिला कर रख दिया था।
CISF को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी, फिर भी चूक
हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपी गई है और इसे अति-संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। बावजूद इसके, इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। यह घटना न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सबक है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि संसद जैसी संवेदनशील जगह की सुरक्षा को लेकर अभी और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
ये भी पढे़ं :- Mumbai Monorail: मुंबई में मूसलधार बारिश के बीच रुकी मोनो रेल, जानिए किन कठिनाई का करना पड़ा सामना
ये भी देखें:- Attack On Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सियासत गरम, CM रेखा गुप्ता पर हमला!