19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन नई संसद भवन का कार्यवाही शुरू होने वाली है और इसको लेकर तैयारियां भी तेजी से चल रही है इस बीच सरकार ने संसद के दोनों सदनों में कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू कर सकती है।
नए संसद भवन में नए लुक में दिखेंगे कर्मचारी
कर्मचारी नए संसद भवन में नई वर्दी में नजर आ सकते हैं।जिसमें ‘भारतीयता’ की झलक देखने को मिल सकती है। नए ड्रेस कोट में दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा के मार्शलों के सिर पर मणिपुरी टोपी हो सकती है। बाकी सभी कर्मचारी,कमल की आकृति वाली स्पोर्ट्स बटन डाउन शर्ट,क्रीम रंग की जैकेट और हल्के सफेद पैंट पहन सकते है।
ये भी पढ़ें : Noida : सरेआम महिला से मोबाइल छीन कर बदमाश हुआ फरार, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
कमल का फूल बनेगा नए कपड़ो का आकर्षण
सभी महिला कर्मचारी नए डिजाइन की साड़ी में नज़र आ सकती हैं। National Institute of Fashion Technology NIFT ने कर्मचारियों के लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर नए पोशाक बनाएं हैं इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों को बंद गले का सूट मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट नए ड्रेस कोड में कर दी जाएगी उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे।
कांग्रेस कर सकती है विरोध
अब आप इस बात को जानते हैं कि राजनीति में बिना किसी बवाल के काम पूरा कहां होता है नए संसद भवन के नए ड्रेस कोड पर कमल के फूल बनने को लेकर कांग्रेस विवाद खड़ा कर सकती है। नए संसद भवन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पुरानी संसद भवन की सारी स्मृतियों को याद किया जाएगा उसके बाद विधिवत पूजा होने के बाद दोनों सदनों की साझा बैठक हो सकती है।

