13 दिसंबर को संसद की लोकसभा कार्यवाही के दौरान सुरक्षा सेंध करने वाला मास्टरमाइंड ललित झा (Lalit Jha Parliament Attack Mastermind Surrender) ने कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। सागर, मनोरंजन, नीलम, विक्की, अमोल को पुलिस ने उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया था। अब 6 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं पुलिस ने UAPA की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे मामले में सीनियर डीजीपी की अगुवाई की एक जांच कमेठी गठित की गई है इसमें अलग अलग एजेंसियों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। जांच टीम 15-20 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंपेगी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
संसद की सुरक्षा में सेंध करवाने वाले मास्टरमाइंड ललित ने खुद को किया पुलिस के हवाले
वहीं गुरूवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। विपक्ष ने संसद में जोरदार प्रदर्शन किया जिसके बाद लोकसभा में विपक्षी दलों के 14 सदस्यों और राज्यसभा के एक सदस्य को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। संसद की सुरक्षा सेंध में महेश नाम के शख्स का भी नाम सामने आया है। महेश पुलिस की हिरासत में हैं पूरे प्लान का मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरूवार देर रात खुद को सरेंडर किया (Lalit Jha Parliament Attack Mastermind Surrender) और पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो अपने साथियों के फोन लेकर राजस्थान गया और महेश ने उसे होटल दिलाया और राजस्थान में ही उसने सारे फोन तोड़ दिए और सबूत मिटा दिए। हालांकि पुलिस ललित के इस बयान पर विश्वास नहीं कर रही है और हर बयान को वेरिफाई कर रही है।
सारे आरोपी एक ही सुर में दे रहे जवाब
सारे आरोपी पुलिस को एक जैसा बयान दे रहें हैं (Lalit Jha Parliament Attack Mastermind Surrender) पुलिस कह रही है कि इन्होनें पहले से प्लानिंग की हुई है कि अगर पकड़े जाएंगे तो सब एक जैसा बयान देंगे।