कुछ घंटो का इंतजार और फिर 24 सितंबर को आप पार्टी के सांसद राघव चड्डा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा( Raghav Pari Wedding) शादी के बंधन में बंध जाएंगे रस्में शुरू हो चुकी हैं शनिवार की सुबह ही परी की चूड़ा रस्म हो चुकी है और शनिवार की रात यानि आज एक्ट्रेस के हाथों में राघव के नाम की मेहंदी लगेगी और खूब मस्ती होगी।
परी राघव की प्री वेडिंग फंक्शन जारी
परी की कजन बहन प्रियंका चोपड़ा जल्द अपनी बहन की शादी में उदयपुर आने वाली हैं। हम आपको रिपोर्ट के मुताबिक बता चुकें है कि एक्ट्रेस फेमस ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का बनाया हुआ लहंगा पहनेंगी और राघव अपने मामा पवन सचदेवा द्वारा ड्रेस किए हुए कपड़े पहनेंगे।
परी-राघव के शादी का पूरा शेड्यूल
24 सितंबर को दोपहर 1बजे राघव को सहरा बांधा जाएगा उसके बाद अपनी दुल्हनिया को लेने बोट के जरिए वेन्यू जाएंगे। परी राघव की शादी के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं लेक के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे। शादी में शामिल होने वाले एक एक शख्स की स्कैनिंग की जाएगी और तभी अंदर एंट्री दी जाएगी। राघव-परी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन जारी है इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने वेन्यू के इनसाइड का खूबसूरत फोटो शेयर किया है। शुक्रवार की रात का है जिसमें राजस्थान संगीत कलाकार समा बांधते हुए नजर आ रहें हैं। फोटो में खूबसूरत झील और दुल्हन की तरह सजे वेन्यू की ग्रैंड झलक देखने को मिल रही है। परी और राघव की शादी के फंक्शन दिल्ली से शुरू हो गए थे पहले सगाई उसके बाद सूफी नाइट, कीर्तन रखा गया था।
राघव परी की शादी में इन गेस्ट के शामिल होने की आशंका
परी राघव की शादी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पहुंचने की आशंका है हालांकि अभी परिणीति की तरफ से कौन सी एक्टर, एक्ट्रेस पहुंचेंगे ये देखना होगा 24 सितंबर को।

