Noida: नोएडा स्टेडियम में कल यानी 15 अक्टूबर से रामलीला मेले की शुरुआत होने जा रही है जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में हर रोज रामलीला का मंचन होगा साथ ही मनोरंजन के लिए मेले में झूले लगाए गए हैं. झूलो पर कोई हादसा न हो उसके लिए सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले झूलो को ही अनुमति दी गई है। वही मेला कमिटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि हर झूले के मालिक को प्रशासन द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है, साथ ही हर रोज चलने से पहले झूलों को एक बार चैक किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा मिली फिटनेस के बाद भी हर रोज एक बार चेक होंगे झूले
आपको बता दें कि जब कोई भी झूला मालिक अपने झूलों को किसी मेले में लगाता है तो उसके लिए उसे प्रशासन से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ता है उसके बावजूद भी कई जगहो पर हादसे हो जाते हैं, बीते दिनों सेक्टर 45 सोम बाजार में हादसा हुआ था जिसमें एक महिला की जान चली गई थी. उसी को देखते हुए हमने नोएडा स्टेडियम में 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे रामलीला मेला और उसमें बड़े-बड़े झूलों को हर बार की तरह लगाया गया है।
ये भी पढ़ें..
इस तरह का कोई हादसा ना हो उसके लिए क्या कुछ खास तैयारियां की है, मेला कमेटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि एक तरफ़ तो सभी झूला मालिकों को फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। छोटे झूले छोटे बच्चों के लिए और बड़े झूले सिर्फ बड़ो के लिए ही खोले जाएंगे। वही दूसरी तरफ़ हर रोज झूलों को चलाने से पहले एक बार हर तरह से चेक करने के दिशा निर्देश दिए गए है।

