नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। (Train Accident) हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद घुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। फिलहाल जितनी जानकारी मिली है वो ये है कि डिब्बे पटरी से उतरने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद कई ट्रेने बक्सर रूट पर कैंसिल कर दी गईं हैं।
रेल हादसे में 4 की मौत 100 से अधिक लोग घायल
इस रेल दुर्घटना (Train Accident) में 100 से अधिक लोग घायल हैं कुछ की स्थिति काफी खराब है इसलिए उन्हें पटना के अस्पताल रेफर किया गया और कुछ को पास ही में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के बाद प्राथमिक अस्पताल रघुनाथपुर में हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की उनकी कुशलता की जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घायलों की स्थिति का जानकारी ली
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अन्य अस्पतालों में भी भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों से ली घायलों को आरा बक्सर जिला के विभिन्न अस्पतालों सहित पटना एम्स आदि में भर्ती कराया गया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में इस ट्रेन हादसे पर कहा बक्सर में जो हादसा हुआ (Train Accident) उस स्थल पर राहत-बचाव का कर्य युद्ध स्तर पर चल रहा है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाने की राहत में जुटी हुईं हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004
बिहार के दानापुर रेल डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन की करीब नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की डिरेलमेंट की वजह से अप और डाउन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है। डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनों को डीडीयू से सासाराम गया होते हुए आगे ले जाया जाएगा। वही अप की तरफ की ट्रेनों को वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर आगे जाएगी।
डाउन ट्रेन का विवरण-
12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस वा डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
12424 राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
अप की तरफ जाने वाली ट्रेनों के मार्गों में यह परिवर्तन
19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होते हुए आगे निकलेगी
12423 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम से डीडीयू होते हुए जाएगी
22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
13201 मुंबई एलटीटी जनता एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम होकर जाएगी
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
15623 BGKT कामख्या एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
12310 NDLS-RJPB तेजस राजधानी एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
22406 आन्नदविहार भागलपुर एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना गया से होकर जाएगी
12488 सीमांचल एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना से गया होकर जाएगी
15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
22466 बाबा बैद्यनाथ धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस गया से पटना होकर जाएगी
कैंसिल ट्रेनें
15125 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल
15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल