Noida: नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के साकीपुर गांव स्थित आशीर्वाद मैरिज होम में रविवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।
बिसरख गांव से आई थी बारात
एडीसीपी हृदेश कठेरिया के अनुसार, रविवार को बिसरख गांव से एक बारात साकीपुर गांव के आशीर्वाद मैरिज होम में पहुंची थी। चढ़त के बाद सभी लोग प्रीतिभोज समारोह में भोजन कर रहे थे, तभी अचानक किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी।
वेटर और हलवाई को लगी गोली
फायरिंग में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष और फिरोजाबाद के मानिकपुर कोटरा गांव निवासी 23 वर्षीय ईश्वर दयाल के रूप में हुई है। संतोष हलवाई का काम कर रहा था, जबकि ईश्वर वेटर था।
साढ़े 10 बजे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई, जब लोग खाना खा रहे थे। अचानक दो गोलियां चलीं, जिससे दोनों युवक लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली लगते ही समारोह में अफरातफरी मच गई और मेहमान घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
ये भी पढें..
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर संस्थान का किया डिजिटल शिलान्यास
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ज्यादातर बाराती वहां से निकल चुके थे। पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग किसने की। एडीसीपी हृदेश कठेरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

