नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान रीना उम्र करीब 41 साल हुई है। घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे। डीसीपी प्रथम हरीश चंदर ने बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं थी। काफी समय से उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से ममाले में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डीसीपी ने बताया कि सेक्टर-119 के एफ-टावर के 17वीं मंजिल पर महिला परिवार के साथ रहती थी। महिला के चार बच्चे है। सभी लोग एक साथ उसी फ्लैट में रहते है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग रात में खाना खाकर सो गए। सुबह करीब छह बजे महिला बालकनी में आई। इसके बाद वहां से छलांग लगा दी। वह कॉमन एरिया में गिरी। आवाज सुनकर वहां सैर सपाटा कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी ने कहा आवश्यक कार्यवाही की जा रही
डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

