नोएडा (Noida) के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो अलग अलग व्यक्तियों को अलग अलग लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मृत समझकर आरोपी फरार हो गए। एक घायल व्यक्ति का इलाज दिल्ली में चल रहा था वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज नोएडा के जिला अस्पताल में कराया गया है। दोनों मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद को लेकर राजमिस्त्री ने चचेरे भाई की कर दी हत्या जानें पूरा मामला
जमीनी विवाद में राजमिस्त्री ने चचेरे भाई का गला रेतकर लहूलुहान कर दिया और मृत समझकर नाले में फेंक दिया। राहगीरों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। गले में गंभीर घाव होने के कारण पवन को चिकित्सकों ने एम्स दिल्ली रेफर कर दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित पवन मूलरूप ने कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पवन को इलाज के लिए दिल्ली एम्स किया गया रेफर
पुलिस को दी शिकायत में पवन ने कहा है कि चचेरे भाई श्रीपत से पट्टे की जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा है। दोनों लोग सेक्टर-112 में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं। पवन का आरोप है कि कुछ दिन पहले श्रीपत ने उसे शराब पीने के लिए घर के पास स्थित ठेके पर बुलाया। ठेके पर श्रीपत ने शराब खरीदी जिसके बाद दोनों ने सेक्टर-122 की तरफ जाकर शराब पी। आरोप है कि जैसे ही पवन घर जाने के लिए उठा श्रीपत ने चाकू निकालकर गला रेत दिया। पवन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोपी ने पवन को मरा हुए समझकर उसे सड़क किनारे नाले में फेंक दिया।
इसके बाद राहगीरों की मदद से पवन को बाहर निकाला गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। गले में गंभीर घाव होने के कारण पवन को चिकित्सकों ने एम्स दिल्ली रेफर कर दिया।
गोलगप्पे को लेकर हुआ मामूली विवाद दुकानदार पर आरोपी ने किया चाकूओं से वार
वहीं दूसरी घटना नोएडा (Noida) के बरौला गांव में मामूली सी बात को लेकर घटी गोलगप्पे बेचने वाले दुकानदार और एक ग्राहक के बीच दरअसल पहले से गोलगप्पे की दुकान पर ग्राहक खड़े हुए थे और दुकानदार उनको सबसे पहले गोलगप्पे खिला रहा था लेकिन एक व्यक्ति लगातार गोलगप्पे वाले दुकानदार से गोलगप्पों कां मांग कर रहा था और आपस में इसके चलते ग्राहक और दुकान वाला भिड़ गए और गुस्से में आकर उस ग्राहक ने गोलगप्पे बेचने वाले के चाकू मार दिया और फरार हो गया पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।