Noida: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और सेक्टर 49 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार लुटेरों ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 100 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. लुटेरे केटीएम बाइक पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देने के लिए जाने जाते थे।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार सुबह सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी के पास चेकिंग अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और सेक्टर 49 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा (घायल) और हर्ष के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. नजाकत उर्फ केटीएम नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली/एनसीआर इलाकों में चेन स्नैचिंग और डकैती की 100 से अधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार है। नजाकत पर दिल्ली में लगभग 35 मामले और नोएडा और गाजियाबाद में भी इतनी ही संख्या में डकैती के मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें..
Haryana Bus Fire : नूंह में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस में आग लगने से 9 लोगों की जलकर मौत, कई घायल
दिल्ली पुलिस से बचने के लिए नोएडा में प्रवेश
शनिवार को नजाकत एक जौहरी को पहले चुराई गई चेन देने जा रहा था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह नोएडा की ओर भाग गए. सूचना मिलने पर सेक्टर 49 पुलिस भी आरोपियों का पीछा करने लगी, इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई। नजाकत उर्फ केटीएम ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में नजाकत के पैर में गोली लगी और उसके साथी हर्ष को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.