Noida Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह और उसकी रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
कब रहेगा प्रतिबंध
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों को 12 अगस्त रात 10 बजे से लेकर 13 अगस्त को रिहर्सल समाप्त होने तक और फिर 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम समाप्त होने तक दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
डायवर्जन लागू होने वाले बॉर्डर
यह डायवर्जन चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी बॉर्डर पर लागू किया गया है। इन सभी मार्गों से दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर जाएं। इसी तरह डीएनडी टोल प्लाजा से आने वाले वाहन भी यूटर्न लेकर वही मार्ग अपनाएं। कालिंदी कुंज बॉर्डर की ओर से यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट होकर वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजे जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे और परी चौक से आने वाले वाहन भी कासना, पी-3 और सिरसा होकर आगे बढ़ेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नोएडा से दिल्ली जाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रिहर्सल और लाल किले के आसपास के इलाकों में न जाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति