Noida: नोएडा में कोतवाली फेज वन पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह वह अस्पताल से भाग निकला। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है, वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली
सोमवार देर रात कोतवाली फेज वन पुलिस की मुठभेड़ में बिहार के बेगूसराय निवासी बदमाश श्याम कुमार के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने उसके साथी को भी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपनिरीक्षक विवेक, भूपेंद्र और सुनील की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था।
ये भी पढें..
CAG Report में दिल्ली की आबकारी नीति की खामियां उजागर, सरकार को ₹2,026 करोड़ का नुकसान
अस्पताल से हुआ फरार
मंगलवार सुबह श्याम कुमार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अस्पताल से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। साथ ही, अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही फरार बदमाश को पकड़ने का दावा कर रही है।