नोएडा थाना फेस-2 पुलिस द्वारा युवती के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के पश्चात घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, निशादेही से घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित क्राफ्ट नाइफ (ब्लेड) बरामद।
पूरा मामला
सोमवार को मुकदमा वादिया द्वारा थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी गयी कि वह और अमर पिछले 5 वर्षों से रिलेशन में रहते थे, आपस में अनबन होने पर वह दोनों अलग हो गये थे। सोमवार को एल्डिको युटोपिया के पास अमर द्वारा वादिया पर जान से मारने की नीयत से ब्लेड से लगातार कई वार किये गये, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल वादिया को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया और थाना फेस-2 नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आज सुबह सुबह थाना फेस-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मुकदमा उपरोक्त की घटना कारित करने वाले आरोपी अमर निवासी बारात घर के सामने, ग्राम गेझा, सेक्टर-93, थाना फेस-2, नोएडा मूल पता ग्राम दरियापुर, थाना बेगुसराय, जिला समस्तीपुर, बिहार उम्र 24 वर्ष को एल्डिको यूटोपिया सोसायटी, सेक्टर-93 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने भागने की कोशिश पुलिस ने पैर में अभियुक्त के मारी गोली
अभिय़ुक्त अमर उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित क्राफ्ट नाइफ (ब्लेड) को एल्डिको युटोपिया सोसायटी के गेट नं0-3 के पास से बरामद कराया गया। उपरोक्त बरामदगी के उपरांत लौटते समय अभियुक्त अमर द्वारा मौका पाकर पुलिस बल से पिस्टल छिनकर भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।