Noida: नोएडा थाना फेज 2 पुलिस ने एक बड़े हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड लालू यादव और उसकी प्रेमिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने तीन महीने में 24 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे करोड़ों रुपये ठगे। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग सोशल मीडिया और डेटिंग साइट्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।
तीन महीने में 24 लोगों को बनाया शिकार
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लालू यादव, अंजलि, अंकित, ललित और सोनिया शामिल हैं। सभी आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। 23 नवंबर को गैंग ने एक युवक को अपना निशाना बनाया था। युवक ने डेटिंग साइट पर महिला मित्र की तलाश में अपना मोबाइल नंबर डाला था। इसके बाद, गैंग की महिलाओं ने उसे झांसे में लेकर पैसे ऐंठने का प्लान बनाया।
युवक से वसूले 2.40 लाख रुपये
गैंग ने युवक को एक सुनसान जगह पर बुलाया। वहां, गैंग की महिला ने युवक से दोस्ती करने का नाटक किया। इस दौरान गैंग के अन्य सदस्यों ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। वीडियो का डर दिखाकर युवक से 2.40 लाख रुपये वसूले गए।
शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
डीसीपी अवस्थी ने बताया कि गैंग पीड़ित युवक से और 1 लाख रुपये की मांग कर रहा था। जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेजुएट है मास्टरमाइंड लालू यादव
पूछताछ में सामने आया कि गैंग का सरगना लालू यादव इतिहास विषय से स्नातक है। अमीर बनने की लालसा में लालू ने इस अपराध का रास्ता चुना। गैंग में उसकी प्रेमिका भी पूरी तरह से शामिल थी, जो योजनाओं को अंजाम देने में उसकी मदद करती थी।
ऐसे करते थे लोगों को शिकार
गैंग की महिलाएं डेटिंग साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाकर सक्रिय रहती थीं। जैसे ही कोई व्यक्ति उनसे संपर्क करता, गैंग उसे दोस्ती के झांसे में फंसाकर मिलने के लिए बुलाता। इसके बाद, सुनसान जगह पर महिला से मिलाने के एवज में 5-10 हजार रुपये मांगे जाते थे।
वीडियो बनाकर देते थे धमकी
गैंग का सबसे खतरनाक तरीका था मिलने के दौरान पीड़ित का वीडियो बनाना। फिर, झूठे बलात्कार या छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दी जाती थी। बदनामी के डर से लोग बड़ी रकम देकर चुपचाप वहां से चले जाते थे।
ये भी पढें..
पुलिस की चेतावनी
नोएडा पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया और डेटिंग साइट्स पर किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क करते समय सावधानी बरतें और इस तरह की घटनाओं से बचें।