Noida: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को गुरुवार को जमानत मिलने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर वाराणसी से फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया गया। समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सुंदर भाटी को नोएडा पुलिस की चार्जशीट पर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट के ताजा आदेश के बाद भाटी की रिहाई की पुष्टि हुई।
यूपी में गैंगस्टर सुंदर भाटी का अपराध का साम्राज्य
सुंदर भाटी पर हत्या, अवैध वसूली, और जानलेवा हमलों समेत 60 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय सुंदर भाटी की आपराधिक गतिविधियां पूर्वांचल तक फैली हुई हैं। इस साल अप्रैल में माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद, जब शूटरों में से एक ने हमीरपुर जेल में भाटी के साथ समय बिताने की बात सामने रखी, तो भाटी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। अफवाहें यह भी उड़ीं कि विदेशी (जिगाना) पिस्टल की सप्लाई इन्हीं के माध्यम से शूटर्स तक पहुंचाई गई थी।
ये भी पढ़ें..
Ghaziabad News: पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, एक तमंचा और 168 चांदी की छतरियां बरामद
अनिल दुजाना और सुंदर भाटी: एक साथ से दुश्मनी तक का सफर
सूत्रों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में स्क्रैप और सरिया कारोबार पर कब्जे की पुरानी दुश्मनी फिर से उभरने की आशंका जताई जा रही है। कभी एक साथ काम करने वाले गैंगस्टर अनिल दुजाना और सुंदर भाटी के बीच बाद में दुश्मनी पनप गई थी। मई 2023 में यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना को मेरठ में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था, जिससे इस आपराधिक गठबंधन में नया मोड़ आ गया था।